पूर्वी सिंहभूम जिले में शनिवार को कोरोना के 61 नए मरीज मिले और एक संक्रमित की मौत हुई है। एक महीने बाद यह पहला मौका है जब लगातार दूसरे दिन 100 से कम मरीज मिले। 246 मरीज ठीक भी हुए। इस तरह पहली बार 85% रिकवरी रेट से जिले के अब तक 11980 मरीज ठीक हो चुके हैं और जिले में एक्टिव केस की संख्या 1818 है।
शनिवार को जिस मरीज की मौत हुई वो 50 वर्षीय पुरुष थे तथा उनका इलाज ब्रह्मानंद अस्पताल में चल रहा था। 27 सितंबर को सांस लेने में परेशानी व बुखार होने पर परिजनों ने उन्हें भर्ती कराया था। नए मरीजों में एमटीएमएच की स्टाफ, मून सिटी डिमना का एक, वेस्ट ले आउट सोनारी का एक, बारीनगर, न्यू बारीडीह, कदमा का मरीज है। इसके अलावा परसुडीह, बिष्टुपुर, रानीकुदर, मानगो जवाहरनगर, डिमना रोड, जुगसलाई व अन्य क्षेत्रों में भी संक्रमित मिले हैं। देखें डीबी स्टार
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30upTOH
No comments:
Post a Comment