Breaking

Friday, October 2, 2020

बजरूड़ में 15 मिनट में वारदात, गैस कटर से शटर और एटीएम काट 19 लाख ले गए चोर

गांव बजरूड़ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को देर रात गैस कटर से काटकर चोरों ने 19 लाख 17 हजार रुपए चोरी कर लिए। घटना रात 1.55 की है। चोर अपने काम में इतने माहिर थे कि उन्होंने मात्र 15 मिनट में शटर और मशीन को काटकर नकदी निकाल ली और रफूचक्कर हो गए।

चोरों ने सबसे पहले एटीएम के बाहर दीवार पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया। चोरी के मामले में लग रहा है कि यह किसी प्रोफेशनल गैंग का काम है। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस वारदात को 3 लोगों ने अंजाम दिया है। 2 लोगों ने एटीएम के अंदर दाखिल होकर चोरी की और एक व्यक्ति एटीएम के बाहर कुछ दूरी पर खड़ी गाड़ी में बैठा था।

यहां यह भी बताना होगा कि अब तक जिले में कई स्थानों पर चोरों द्वारा इसी प्रकार से एटीएम को निशाना बनाकर चोरी की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया। सुबह घटना का पता चलते ही लोगों का जमावड़ा हो गया और जिले की 7 पुलिस पार्टियां जिनमें सीआईए स्टाफ रोपड़, फॉरेंसिक जांच टीम रोपड़ तथा नूरपुरबेदी पुलिस के अलावा विभिन्न चौकियों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

दिन में रहता है गार्ड, रात को एटीएम कर देते हैं बंद

बैंक कर्मचारियों के अनुसार एटीएम की सुरक्षा के लिए तैनात गार्ड सुबह 8 से रात 8 बजे तक रहता है। रात के समय एटीएम के शटर को ताला लगाकर बंद कर दिया जाता है। गत रात इस घटना को अंजाम देने वाले 3 लोग थे, जिनमें से 2 एटीएम के अंदर आ गए और एक बाहर गाड़ी के पास खड़ा रहा। चोरों ने एटीएम के शटर को पहले गैस कटर से काटा, फिर एटीएम को काटकर उसमें से 19 लाख 17 हजार रुपए नकदी को उड़ा कर ले गए। सीसीटीवी फुटेज के बाबत उन्होंने बताया कि चोरों ने सीसीटीवी कैमरे पर स्प्रे कर दिया था।

पुलिस सुराग लगाने में लगी, आला अधिकारी पहुंचे

मामले की जांच कर रहे एएसआई अमनदीप सिंह ने बताया कि पुलिस सुराग खंगालने में लगी हुई है। मौका पर पुलिस के कई आला अधिकारी पहुंचे लेकिन वह ज्यादातर समय बैंक के अंदर ही सुराग खंगालने में लगे रहे। अहम बात यह भी है कि जिस स्थान पर यह बैंक का एटीएम है। वह आबादी के बिल्कुल नजदीक है लेकिन गत रात चोरों द्वारा इतनी सफाई से इस घटना को अंजाम दिया कि किसी को आहट नहीं हुई।

एटीएम में 24 घंटे गार्ड होना चाहिए : एसएसपी

एसएसपी अखिल चौधरी ने कहा कि जिले के सभी एटीएम में हर समय गार्ड होना चाहिए। इस संबंध में जल्द ही बैंक अधिकारियों के साथ मीटिंग करके इसे लागू करवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The incident took place in Bajrud in 15 minutes, thieves took away 19 lakh from gas cutters and shutter and ATM


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gkz3X3

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages