Breaking

Friday, October 2, 2020

पेट्रोल पंप मालिक व आढ़ती की मौत के मामले में अज्ञात पर कत्ल का केस

गांव बुंगा साहिब में पड़ते पेट्रोल पंप मालिक व भरतगढ़ में आढ़त का काम करने वाले गांव अटारी के सुरिंदर भल्ला के कत्ल के मामले में थाना कीरतपुर साहिब पुलिस द्वारा उनके बड़े भाई अर्शदीप भल्ला के बयानों के आधार पर देर रात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 341, 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

जिक्रयोग्य है कि सुरिंदर भल्ला 30 सितंबर को रात 9:15 बजे के करीब पेट्रोल पंप से अपने घर को जाते लापता हो गए थे। सुबह उनका सामान नहर की पटरी की झाड़ियों से और एक्टिवा नहर में से बरामद हुई और बाद में देर शाम सुरिंदर भल्ला का शव कोटला पावर हाउस में भाखड़ा नहर से बरामद हुआ था।

पत्रकारों के साथ बातचीत में एसपीडी अजिंदर सिंह व डीएसपी रमिंदर सिंह काहलों ने बताया कि पुलिस ने रात को ही केस दर्ज कर लिया था। सिविल अस्पताल आनंदपुर साहिब में डॉक्टरों के पैनल ने सुरिंदर भल्ला का पोस्टमार्टम किया है और इसकी वीडियोग्राफी करवाई गई है।

इस केस में पुलिस कई पहलुओं पर काम कर रही है। इस संबंध में एसएसपी डॉ. अखिल चौधरी ने गांव पृथ्वीपुर बुंगा, अटारी व कोटला पावर हाउस का दौरा किया और अधिकारियों के साथ विचार किया। वहीं, शुक्रवार शाम को कीरतपुर साहिब के श्मशानघाट में सुरेंद्र भल्ला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

परिवार से संवेदना व्यक्त करने पहुंचे राणा केपी

इस संबंध में शुक्रवार को पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने सुरिंदर भल्ला के पारिवारिक सदस्यों से मिलकर संवेदना व्यक्त की और जल्दी कातिलों को काबू करने का भरोसा दिलाया। इसके बाद राणा केपी ने थाना कीरतपुर साहिब में एसपीडी अजिंदर सिंह, डीएसपी आनंदपुर साहिब रमिंदर सिंह काहलों के साथ मीटिंग की और एसएसपी रोपड़ डॉ. अखिल चौधरी के साथ भी फोन पर बातचीत की।

पत्रकारों के साथ बातचीत में राणा कंवरपाल सिंह ने कहा कि सुरिंदर भल्ला के साथ उनके करीबी संबंध थे। उनकी मौत को लेकर उन्हें काफी दुख पहुंचा है। पुलिस अधिकारी बारीकी के साथ उक्त केस की छानबीन में जुटे हुए हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि कातिल जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33qHOYi

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages