Breaking

Friday, October 2, 2020

कृषि बिल के विरोध में मंत्री चन्नी ने शुगर मिल रोड पर दिया धरना

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में पंजाब विधानसभा में किसान विरोधी खेती कानून को रद्द करने के लिए एक बिल पास किया जाएगा। यह जानकारी कैबिनेट मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए कृषि बिल के खिलाफ शुगर मिल मोरिंडा के आगे लगाए गए रोष धरने के दौरान दी। धरना करीब 3 घंटे चला।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य सरकारों के अधिकारों को छीन रही है। हरसिमरत कौर बादल की ओर से दिया गया इस्तीफा केवल एक ड्रामा है। इस मौके उनकी ओर से शहर में करवाए जा रहे विकास कार्यों संबंधी भी जानकारी दी गई।

इस मौके जिला योजना बोर्ड मोहाली के चेयरमैन विजय शर्मा टिंकू, ग्राम पंचायत यूनियन के अध्यक्ष बंत सिंह कलारा, शुगर मिल मोरिंडा के चेयरमैन खुशहाल सिंह, वाइस चेयरमैन सुखविंदर सिंह, सतविंदर सिंह, किसान नेता बलदेव सिंह आदि ने मोदी सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों को रद्द करवाने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से हर संघर्ष किए जाने का ऐलान किया। इस मौके जसवीर सिंह, ओएसडी अवतार सिंह, मार्केट कमेटी मोरिंडा के चेयरमैन गुरविंदर सिंह ककराली, उप चेयरमैन चरणजीत सिंह, नगर कौंसिल मोरिंडा अध्यक्ष बलविंदर सिंह बाजवा, पूर्व अध्यक्ष हरिपाल, नगर पंचायत चमकौर साहिब के अध्यक्ष शमशेर सिंह, वरिंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, कैप्टन जसवंत सिंह, रणधीर सिंह, गुरदास सिंह, तरलोचन सिंह, शामिल सूद, हरजोत सिंह, बलविंदर सिंह चलाकी सहित किसान, पंच और सरपंच उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Minister Channi staged protest on Sugar Mill Road in protest against Agriculture Bill


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33nMSfV

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages