Breaking

Friday, October 2, 2020

31 नए पॉजिटिव, 45 हुए ठीक, 454 एक्टिव केस, सबसे अधिक भरतगढ़ में 11 संक्रमित मिले

दो हफ्तों से कोरोना से होने वाली रोजाना मौतों का सिलसिला शुक्रवार को थम गया। जिले में शुक्रवार को कोई भी मौत नहीं हुई। जबकि पिछले दो हफ्तों में 33 लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार को रोपड़ जिले में 31 पॉजिटिव मामले सामने आने पर पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा 2168 हो गया। जबकि 45 लोग कोरोना मुक्त हुए।

सीएमओ डॉ. दविंदर कुमार ने बताया कि जिले में शुक्रवार को 31 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जिसमें रोपड़ शहर के 7 लोग, भरतगढ़ के 11, चमकौर साहिब के 6, आनंदपुर साहिब के 3, नूरपुरबेदी के 2 और नंगल के 2 लोग शामिल हैं।

डीसी सोनाली गिरि ने बताया कि रोपड़ जिले में 31 नए मामले कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। जबकि 45 लोग कोरोना मुक्त हुए। इससे अब रोपड़ जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 454 हो गई है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को सेहत विभाग द्वारा 223 लोगों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं। जबकि 56 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है।

अब तक सेहत विभाग द्वारा कुल 48914 सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 46550 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है और 687 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। कुल 2168 लोग संक्रमित हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33mJOAW

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages