Breaking

Tuesday, October 27, 2020

झाप्रसे के 15 अधिकारियों को आईएएस में प्रमोशन पर सहमति, नई दिल्ली में यूपीएससी की बैठक में हुआ निर्णय

लंबे अंतराल के बाद दिल्ली में हुई यूपीएससी की बैठक में झारखंड प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों को आईएएस में प्रोन्नति देने पर सहमति बन गई। जानकारी के अनुसार, यूपीएससी चेयरमैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर मुख्य सचिव खाद्य आपूर्ति अरुण कुमार सिंह और कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह शामिल हुए। तीनों अधिकारी बैठक के बाद सेवा विमान से रांची लौट अाए। यहां मालूम हो कि 2017 से ही प्रोन्नति का मामला कतिपय कारणों से लटकता आ रहा था।

इस वर्ष भी प्रोन्नति को लेकर होनेवाली बैठक की तिथि दो-दो बार स्थगित की जा चुकी थी। सूत्रों ने बताया कि 45 अधिकारियों की सूची में योग्य 15 अधिकारियों को प्रोन्नति देने पर निर्णय हुअा। शुक्रवार तक प्रोसिडिंग फाइनल होने के साथ ही उन अधिकारियों के नाम सामने अा सकते हैं, जिन्हें प्रोन्नति मिलनी है। जिन अधिकारियों को प्रोन्नति मिलनी तय है, उनमें यतींद्र प्रसाद, चंद्र किशोर उरांव, अविनाश कुमार सिंह समेत कई अधिकारियों के नाम शामिल हैं।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि सुनील कुमार सिन्हा को 2017 की रिक्तियों के विरुद्ध प्रोन्नति मिलने की उम्मीद थी, लेकिन एक पद रिजर्व हो जाने की वजह से उनका नाम छंट गया। फिर 2018 की रिक्ति के विरुद्ध प्रोन्नति में उनकी उम्र बाधा हो गई। 2018 के लिए उनकी उम्र सीमा पार कर गई। यहां मालूम हो कि 2017 की 12 और 2018 की तीन रिक्तियों के विरुद्ध प्रोन्नति पर यूपीएससी ने निर्णय लिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HFoNcB

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages