Breaking

Saturday, October 3, 2020

डीएसई के बाद डीईओ भी अर्जित अवकाश के तहत लंबी छुट्टी पर गईं पदाधिकारी के नहीं रहने से शिक्षकों और कर्मियों को 3 माह से वेतन नहीं

जिले का शिक्षा विभाग इन दिनों पदाधिकारियों के बजाए भगवान भरोसे चल रहा है। पिछले 7 सितंबर को डीएसई नवलकिशोर द्वारा स्वत: प्रभार देकर चले जाने के बाद 29 सितंबर से जिले के शिक्षा पदाधिकारी अलका जायसवाल भी अर्जित अवकाश के तहत बीमारी को लेकर लंबी छुट्‌टी पर चली गई है। इसके बाद जिले का शिक्षा विभाग पूरी तरह से बगैर पदाधिकारी के ही संचालित हो रहा है। उल्लेखनीय हो कि डीएसई नवलकिशोर प्रसाद के पिछले महीने विभाग स्तर से स्थानांतरण हजारीबाग जिले के डीएसई के पद पर की गई थी। इसके बाद उन्होंने 7 सितंबर को जिले के डीएसई पद से स्वत: प्रभार देकर पदमुक्त हो गए थे। अब तक डीएसई के पद पर न तो किसी पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है, न ही जिले के किसी अन्य पदाधिकारी को इसका प्रभार दिया गया है।

विभाग स्तर से पिछले महीने किए गए तबादले के तहत जिले में पूर्व से पदस्थापित डीईओ व डीएसई दोनों का स्थानांतरण कर दिया गया था। साथ ही जिले में पदस्थापित किए गए नए डीईओ को इस पद के अलावा डीएसई का पद भी अतिरिक्त प्रभार के रूप में ग्रहण करने का आदेश विभाग स्तर से दिया गया था। मगर नव पदस्थापित डीईओ ने डीएसई का अतिरिक्त प्रभार लेने से इंकार कर दिया गया था। इस मामले में विभाग स्तर से पुन: पत्र के माध्यम से डीईओ को डीएसई का प्रभार लेने एवं इसकी अवहेलना किए जाने पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया था। बावजूद इसके डीईओ द्वारा डीएसई का प्रभार ग्रहण नहीं किया गया। उनके अवकाश पर जाने के बाद डीईओ का पद भी खाली हो गया है।

इधर विभाग में डीईओ और डीएसई के पद खाली होने व किसी को प्रभार अब तक नहीं दिए जाने से कर्मियों में उहापोह की स्थिति देखी जा रही है। साथ ही विभागीय कार्य भी लगभग ठप हो गया है। पदाधिकारियों के नहीं रहने के कारण जिले के शिक्षकों व कर्मियों के वेतन की निकासी भी अवरुद्ध हो गई है। जिले में पदाधिकारियों के बीच प्रभार को लेकर चल रही रस्साकसी के कारण शिक्षकों और कर्मियों का तीन माह से वेतन की निकासी नहीं हो सकी है। वहीं विभाग स्तर से हाईकोर्ट के निर्देश पर प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर तैयार किए जाने वाले मेधासूची पर भी पदाधिकारियों के नहीं रहने का असर देखा जा रहा है। फिलहाल विभाग ने वरीय पदाधिकारी के रूप में हाल ही में पदस्थापित एरिया ऑफिसर सुमन राय कार्यरत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GgR8p4

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages