Breaking

Saturday, October 3, 2020

राष्ट्रीय कृषि नीति ऐतिहासिक, किसानों को दशकों बाद मिली आजादी : अन्नपूर्णा

भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को अपने आवास पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में कहा कि राष्ट्रीय कृषि नीति ऐतिहासिक है। इस नीति के आने से दशकों बाद किसानों को आजादी मिली है। इस नीति से जहां किसानों को उनकी फसल का वाजिब दाम मिलेगा वहीं वर्षों से बिचौलिये की गिरफ्त में जकड़े हमारे अन्नदाताओं को बिचौलिये से मुक्ति मिलेगी। ये विधेयक किसान विरोधी न होकर उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्यन दिलाने में सहायक साबित होंगे। विधेयकों के बावजूद देश में एमएसपी और सरकारी खरीद की व्यवस्था बनी रहेगी।

किसानों को आर्थिक रूप से गुलाम बनाकर रखनेवाली कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों को किसानों की आजादी पच नहीं रही है, यही वजह है की वे बेबुनियाद प्रलाप कर रहे हैं। देश के अन्नदाता कांग्रेस के इस गलत रवैये को देख रही है। उन्होंने कहा कि इन विधेयकों के पारित होने के बाद किसान अपनी मर्जी का मालिक होगा। अब व्यापारी मंडी से बाहर भी किसानों की फसल खरीद सकेंगे। पहले फसल की खरीद केवल मंडी में ही होती थी। अब दाल, आलू, प्याज, अनाज और खाद्य तेल आदि को आवश्यक वस्तु नियम से बाहर कर इसकी स्टॉक सीमा समाप्त कर दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
National agricultural policy historic, farmers get freedom after decades: Annapurna


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34l5OeO

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages