Breaking

Saturday, October 3, 2020

टीपीसी का एरिया कमांडर समेत 3 गिरफ्तार

टीपीसी उग्रवादी संगठन का हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र गंझू उर्फ गुरुदेव जी और उसके अन्य दो साथी मनीष कुमार बेदिया और कुदुस अंसारी को शनिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हजारीबाग एसपी कार्तिक एस को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि टीपीसी उग्रवादी संगठन का एरिया कमांडर गुरुदेव और उसके साथी चरही, चुरचू एवं मांडू के क्षेत्रों में कोयला व्यवसायियों तथा अन्य लोगों से लेवी वसूली करने तथा उन्हें धमकाने का काम कर रहा है। एसपी ने इन उग्रवादियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया जिसमें विष्णुगढ़ एसडीपीओ ओम प्रकाश के नेतृत्व में चरही थाना प्रभारी ओम प्रकाश पांडेय, प्रशिक्षु एसआई उत्तम तिवारी, प्रशिक्षु एसआई आनंद आजाद, प्रशिक्षु एसआई निशि कुमारी, प्रशिक्षु एसआई पूर्णिमा कुमारी और पुलिस जवान रविंद्र नारायण देव, अरविंद राम तथा तकनीकी शाखा के कर्मी एवं अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

बताया कि दुर्गापूजा के आस-पास तापिन साउथ कोल साइडिंग पर बड़ी घटना को अंजाम देने की इनकी योजना थी। तकनीकी शाखा के लोग उग्रवादियों के मोबाइल को सर्विलांस में डाल रखा था। जैसे ही उन्हें इनकी लोकेशन ट्रेस हुई गठित टीम के लोगों ने एरिया कमांडर सुरेंद्र गंझू उर्फ गुरुदेव जी पिता स्व. रामदेव गंझू, ग्राम कल्याणपुर, थाना लावालौंग, जिला चतरा एवं उसके अन्य दो साथी मनीष कुमार बेदिया पिता धनिराथ बेदिया, ग्राम मिश्राइन मोढ़ा, थाना गिद्दी, जिला हजारीबाग, कुदुस अंसारी पिता स्व. करामत अंसारी, ग्राम चैनगढ़ा, थाना भदानीनगर, जिला रामगढ़ को शुक्रवार को चरही रेलवे साइडिंग से गिरफ्तार कर लिया। तीनों नक्सली चरही रेलवे साइडिंग के पास लेवी वसूलने की फिराक में पहुंचे थे। इनके पास से पांच मोबाइल एक नेट चलाने वाला वाई-फाई सिस्टम जिसके जरिए ये लेवी वसूलने का काम करते थे।

जेल से छूटने के बाद संगठन काे मजबूत करने में जुटा था गुरुदेव
वर्ष 2016 में आर्म्स एक्ट के मामले में गुरुदेव के जेल जाने के बाद उसका संगठन कमजोर पड़ गया था। दो वर्ष पूर्व ही जेल से छूटने के बाद गुरुदेव पुनः अपने संगठन को मजबूत करने के लिए नए-नए लोगों को पैसों का लालच देकर अपने संगठन में जोड़ने का काम शुरू किया था। गुरुदेव और इसके अन्य दो साथियों की गिरफ्तारी से लगभग इस एरिया में टीपीसी उग्रवादी संगठन का सफाया हो गया। पुलिस अब इन्हें लेवी देकर मजबूत करने वाले लोगों की तलाश में जुट गई है। ताकि भविष्य में ये लोग इन उग्रवादियों को लेवी देकर मजबूत ना कर सके। उग्रवादियों को लेवी देने वालों में कई कोयला व्यापारी, बिल्डर, ईट भट्टे के मालिक तथा अन्य लोग शामिल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36r8jyR

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages