Breaking

Saturday, October 3, 2020

डीसी से मिला एनटीपीसी का प्रतिनिधिमंडल, कहा -5.5 लाख टन काेयले के भंडार में लग रही है आग... पर्यावरण को होगा नुकसान, करें समाधान

एनटीपीसी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद से मिला तथा पकरी बरवाडीह एनटीपीसी कोल परियोजना बड़कागांव के अंतर्गत 5.5 लाख टन कोयले में लगी आग और उससे होने वाले राजस्व के नुकसान व स्थानीय स्तर पर जानमाल एवं पर्यावरण की संभावित क्षति की तरफ उपायुक्त का ध्यान दिलाया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सहित एनटीपीसी के प्रतिनिधि ने पकरी बरवाडीह एनटीपीसी कोल परियोजना बड़कागांव के समस्याओं को लेकर गहन विचार विमर्श किया।

जानकारी के अनुसार इस अवसर पर एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक प्रशांत कश्यप ने बताया कि बड़कागांव के मंझली दाढ़ी क्रशर प्वाइंट कोल माइंस में लगभग 5.5 लाख टन कोयला उत्खनन के उपरांत डंप हो गया है जिसका उठाव समयानुसार नहीं होने के फलस्वरूप इस कोयले के भंडार में आग लग चुकी है। जिसके कारण प्रदूषण, जानमाल की भारी क्षति होने की संभावना उत्पन्न हो गई है। साथ ही उत्खनित कोयला की ढुलाई नहीं होने के कारण बड़े पैमाने पर राजस्व की हानि सहित कई तरह की समस्याएं भी हो रही है। उन्होंने कहा कि तमाम प्रयासों के बावजूद कोयले में लगी आग बढ़ रही है जिसका ससमय निदान होना आवश्यक है।

एसडीओ के नेतृत्व में टीम का गठन, स्थल का निरीक्षण कर आंदाेलनकारियों से करेंगे बात

सभी बिन्दुओं पर विचार करते हुए उपायुक्त ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी विद्या भूषण कुमार के नेतृत्व में प्रशासन की एक टीम के साथ स्थल निरीक्षण करते हुए धरना स्थल पर बैठे स्थानीय ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ एक सार्थक वार्ता कर यथाशीघ्र रिपोर्ट करने का निर्देश दिया। ताकि समय रहते सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके। ज्ञात हो कि पकरीबरवाडीह क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों के पूर्ण नहीं होने तक उत्खनित कोयले के ट्रांसपोर्टिंग का परिचालन पूर्णता बंद कर दिया गया है। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस, एसडीओ सदर विद्या भूषण कुमार, डीजीएम प्रशांत सिंह सहित कई अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NTPC delegation met DC, said - 5.5 lakh tons of coal stock is on fire ... damage to environment, do solution


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33tEThw

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages