बड़कागांव कोल माइंस पकरी बरवाडीह परियोजना प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा विगत एक माह से अधिक समय से भूमि अधिग्रहण बिल 2013 लागू करने, मुआवजा एवं रोजगार की मांग को लेकर 17 स्थानों में ग्रामीणों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके कारण एनटीपीसी का कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य पूर्ण रूप से बंद पड़ा है। आंदोलन के कारण एनटीपीसी का साढ़े पांच लाख मीट्रिक टन कोयला डंप है। इसी मामले को लेकर प्रशासन एवं आंदोलनकारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवेश कुमार साहू एवं संचालन अंचल अधिकारी वैभव कुमार सिंह ने किया। बैठक में प्रशासन के द्वारा उपस्थित आंदोलनकारी प्रतिनिधियों से कोयला ट्रांसपोर्टिंग कार्य को नहीं रोकने की अपील की गई है। मामले को लेकर अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने कहा कि पिछले एक महीना से अधिक समय से भारी मात्रा में कोयला स्टॉक किया गया है, जिसमें हर दिन आग लग रही है। उसे बुझाया जा रहा है। कहा कि ट्रांसपोर्टिंग को नहीं रोके इसे बड़कागांव को झारिया बनने नहीं दें। आप के आंदोलन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं किया जाएगा आपको अपना आंदोलन जारी रखने की स्वतंत्रता है। आगे सीओ ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जब तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग होगी तब तक कोयले का खनन कार्य भी बंद रहेगा।
सभी प्रतिनिधियों के साथ विमर्श कर अवगत कराएंगे
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने भी अपनी अपनी ओर से बातें रखीं। इस दौरान किसी भी हालत में कोयला खनन कार्य या अन्य कार्य कंपनी का नहीं करने देने की मांग प्रशासन से की है। वहीं कई लोगों ने विरोध भी किया। कहा कि हमारे सभी धरना के प्रतिनिधि लोग बैठक में शामिल नहीं है हम सभी लोग बैठक कर विचार करेंगे उसके बाद हम लोग एक दो रोज में अपना निर्णय प्रशासन को बता देंगे। बैठक में शामिल गांव जुगरा, सोनबरसा, चेपाकला, चेपाखुर्द ,डाड़ीकला ,बरवाडीह, आराहरा, एवं सिकरी ग्राम के ही आंदोलनकारी प्रतिनिधि बैठक में शामिल हो पाए ।वही सूचना के अभाव में बड़कागांव पश्चिमी सूर्य मंदिर ,नगड़ी, सिंधवारी, उरूब, चमगड़ा एवं तेलियातरी के धरना प्रतिनिधि शामिल नहीं हो पाए। मौके पर एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत, इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी ललित कुमार, डाड़ी कला थाना प्रभारी महेंद्र बैठा, ग्रामीणों मुख्य से राजेश रजक, शंकर राम ,रामदुलार साव, फिरोज आलम, हरदयाल राम ,आसिफ हुसैन, रंजीत कुमार, विक्की कुमार करमाली, सुरेंद्र राम, पृथ्वीराज ,राम केवल ,रंजन कुमार दास, राजेश कुमार ,सुरेंद्र राम ,बृजेश राम, राजेश्वर कुमार ,तारकेश्वर कुमार, गणेश कुमार, रमन कुमार राम ,टेकलाल महतो, पृथ्वी कुमार, रामचंद्र साहू के अलावा कई लोग उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3itDTOK
No comments:
Post a Comment