उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने शनिवार काे जल जीवन मिशन के तहत जागरुकता रथ को आईटीडीए भवन परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया गया है। गुमला जिले में 02 अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक राज्यव्यापी जल जीवन मिशन का संचालन किया जाएगा। जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक राज्य के सभी ग्रामीण परिवारों को “कार्यरत नल से जल” मुहैया कराने का लक्ष्य निर्धारित है।
उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन समुदाय की अगुवाई में समुदाय के लिए तथा समुदाय तक पाइप लाइन की मदद से शुद्ध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित कराने का अभियान है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत गुमला जिले में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विभिन्न गतिविधियों के द्वारा जन-जन तक जल जीवन मिशन का संदेश पहुंचाया जाएगा। जिसकी शुरूआत आज जागरूकता रथ की रवानगी के हो गई है। इस जागरूकता रथ के माध्यम से 03 अक्तूबर से 08 अक्तूबर तक गांव-गांव जाकर जल जीवन मिशन के विषय में समुदाय को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के और भी कार्यों जैसे- जल संचयन, भूजल पुनर्भरण, पानी का पुनःचक्रण, ग्रे जल प्रबंधन, जल गुणवत्ता निगरानी एवं पेयजलापूर्ति योजनाओं के रख-रखाव में समुदाय और विशेष कर महिलाओं, स्वयं सहायता समूह तथा रानी मिस्त्री की सहभागिता अहम है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sr9gyV
No comments:
Post a Comment