Breaking

Thursday, October 1, 2020

अलग-अलग जगह दबिश देकर 42 लीटर शराब जब्त, 5 गिरफ्तार

नशे के खिलाफ कार्रवाई करने में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईजी रतनलाल डांगी ने सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी तो पुलिस भी सक्रिय हो गई और ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। इसका नतीजा भी सामने आ रहा है। एक दिन में सिर्फ गांधीनगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने अलग-अलग जगह से 5 लोगों को शराब की तस्करी करते पकड़ा और इनके कब्जे से करीब 42 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद की है। सबसे खास बात यह है कि सभी आरोपियों से ज्यादा मात्रा में शराब मिली है, जिससे उन्हें जेल जाना पड़ा। पहले पुलिस कार्रवाई करती थी तो मात्रा इतनी कम रहती था कि थाने से ही आरोपियों को जमानत मिल जाती थी। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को डिगमा निवासी वंदेलाल चेरवा से 10 लीटर, गंगापुर खुर्द निवासी सुदामा रवि से 7 लीटर, गांधीनगर निवासी शिवनाथ व रामबिलास नागेस से 15 लीटर और ग्राम खलिबा निवासी मनोज कुमार से 10 लीटर महुआ शराब बरामद की गई है। शिवनाथ और रामबिलास एक बाइक में शराब लेकर बेचने जा रहे थे, जबकि अन्य आरोपी अपने घर के आसपास ही बेचने की तैयारी में थे। पुलिस सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Siu5MM

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages