जयनगर थानांतर्गत पुलिस ने 3 बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों के पास से 5 बाइक बरामद की हैं। सभी बाइक अंबिकापुर शहर से चोरी की गई थी।
इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस को अवैध तमंचे भी मिले हैं। पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली कि अंबिकापुर से 2 लाेग बिना नंबर की चोरी की स्कूटी लेकर सिलफिली-कमलपुर की ओर जा रहे है। इस पर पुलिस ने थाना प्रभारी दीपक पासवान के नेतृत्व में स्कूटी में सवार संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में ले लिया। युवकों ने अपनी पहचान रोहन राय उर्फ बंटी पुत्र दिलीप राय निवासी ग्राम कमलपुर बंगालीपारा और बालेश्वर यादव पुत्र दुबे राम यादव निवासी ग्राम लूरैना सरनापारा थाना कमलेश्वरपुर बताया। तलाशी लेने के दौरान आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक देशी रिवाल्वर और एक खोखे में 5 कारतूस मिले। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी। इसी दौरान पूछताछ में आरोपी रोहन ने बताया कि वह अंबिकापुर निवासी विकास अगरिया के साथ शहर के घड़ी चौक और कोर्ट से बाइक चोरी कर अपने और विकास अगरिया उर्फ बाबू लोहार के घर में रखे हुए है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक बाइक बरामद कर ली। इसके साथ ही पुलिस टीम सत्तीपारा निवासी विकास अगरिया पुत्र कल्याण अगरिया के घर दबिश देकर उसके कब्जे से 3 बाइक और बरामद की। पुलिस ने तीनों चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी रोहन राय उर्फ बंटी लूट के मामले में जेल जा चुका है, जहां पर चोरी के मामले में बंद विकास अगरिया से उसकी मुलाकात हुई थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jn9P8M
No comments:
Post a Comment