मोहम्म्द इमरान नेवी | देश और दुनिया में रविवार को दशहरा मनाया गया। दशहरा अच्छाई पर बुराई की जीत का प्रतीक है और इस दिन रावण का भी अंत हुआ था। इसी दिन बस्तर से भी कोरोना को लेकर शुभ संकेत सामने आ रहे हैं। बस्तर में कोरोना रूपी रावण से लोगों को पूरी तरह से मुक्ति तो मिलती नहीं दिख रही है लेकिन अब बस्तर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का रिकवरी रेट 88 प्रतिशत तक पहुंच गया है।
यानी कि कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले सौ लोगों में 88 लोग आराम से इस संक्रमण से ठीक हो रहे हैं। जिले में 6884 पॉजिटिव मरीजों में से 6110 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं।
मामले में एक खास बात यह है कि बाकी बचे मरीज जो अभी भी संक्रमित हैं उनकी सेहत में भी तेजी से सुधार हो रहा है। डाॅक्टरों का कहना है कि कोरोना से डरने जैसी बात नहीं है बस जरा सी सावधानी बरतकर कोरोना के गंभीर परिणामों से बचा जा सकता है।
मेकॉज के कोविड प्रभारी डाॅ. नवीन दुल्हानी ने बताया कि तेजी से मरीजों की सेहत में सुधार हो रहा है। जो लोग कोरोना की चपेट में आ गए है या नहीं आए है वे मास्क का अनिवार्य रूप से पालन करें और सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ख्याल रखें। इसके अलावा कोरोना के लक्षण दिखने पर तत्काल जांच करवाकर इलाज की सुविधा लें।
सिर्फ 4 दिनों के डोज में ठीक हो रहे मरीज
इधर कोरोना से जुड़ी एक ओर बड़ी राहत देने वाली खबर यह है कि अब कोरोना संक्रमित होने के बाद मरीजों को ज्यादा दवाएं भी नहीं खानी पड़ रही है। महज चार दिनों के डोज के बाद कोरोना संक्रमण पर मरीज काबू पा रहे हैं। अभी मरीजों को टेबलेट एचसीक्यू दो सौ एमजी की सिर्फ 12 गोली मरीजों को खानी पड़ रही है। साथ ही विटामिन व अन्य दवाएं दी जा रही हैं।
कुल पॉजिटिव 6884 इनमें 6110 हो चुके स्वस्थ
बस्तर जिले में कोरोना संक्रमणकाल से लेकर अब तक कुल 6884 लोग कोरोना के संक्रमण के चपेट में आये इनमें से 6110 पूरी तरह से स्वस्थ हो गए और अब दोबारा से अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। बाकी बचे मरीजों में करीब 78 लोगों की मृत्यु हो गई और अन्य का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार ज्यादातर एक्टिव मरीजों की सेहत में भी खासा सुधार है।
रविवार को बस्तर में सबसे ज्यादा 136 मरीज मिले
बस्तर जिले के चार जिलों से रविवार को नये 136 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये हैं। इनमें कोंडागांव में 37, नारायणपुर में 16, बीजापुर 18 और जगदलपुर में 65 नये पॉजिटिव मरीज मिले हैं। समाचार लिखे जाने तक बाकि जिलों से पॉजिटिव होने वाले मरीजों के आंकड़े जारी नहीं हो पाये थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mel1pg






No comments:
Post a Comment