Breaking

Friday, October 2, 2020

किसान यूनियनों का रेल रोको आंदोलन दूसरे भी रहा जारी, ट्रैक पर पहुंच रहा चाय, नाश्ता और लंगर

किसान यूनियनों की तरफ से कृषि बिल के खिलाफ अनिश्चितकाल के लिए शुरू किया गया रेल रोको आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। किसानों, मजदूरों व अन्य पार्टी नेताओं ने धरने में शामिल होकर कृषि कानून रद्द करने की मांंग की। किसान यूनियनों के गुरमेल सिंह बाड़ा, गुरनाम सिंह जसड़ा, चरन सिंह मुंडियां, परगट सिंह रोलू माजरा, रुपिंदर सिंह रूपा ख्वासपुरा ने कहा कि पंजाब के किसान अपने हक के लिए जान की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं और किसानों ने रिलायंस के पेट्रोल पंप, रिलायंस मॉल और जीओ सिम का बायकाट किया है।

किसान बोले- तीनों कृषि बिल, बिजली बिल 2020 रद्द किए जाएं, एमएसपी जारी रखा जाए

किसानों ने कहा कि मोदी सरकार खेती को प्राइवेट कंपनियों के हाथों सौंपना चाहती है और व्यापारी व कॉर्पोरेट कंपनियां अपनी मर्जी के अनुसार फसलों की खरीद करेंगी। इसके साथ किसान बर्बाद हो जाएगा और मंडियां बंद हो जाएंगी। नेताओं ने कहा कि तीनों कृषि कानून और बिजली बिल 2020 रद्द किए जाएं और फसलों पर एमएसपी दिया जाए। यहां रणजीत सिंह पतियाला, मोहन सिंह धमाणा, जत्थेदार भाग सिंह, निर्मल सिंह लोधीमाजरा उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Farmers' unions rail stop movement continues, tea, snacks and anchors reaching the track


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jraLsN

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages