Breaking

Friday, October 2, 2020

राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली को लेकर कैबिनेट मंत्री विजयइन्दर सिंगला ने कांग्रेसी वर्करों को किया लामबंद

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की ओर से 5 अक्टूबर को की जाने वाली ट्रैक्टर रैली की तैयारियों को लेकर कैबिनेट मंत्री विजयइन्दर सिंगला की ओर से कांग्रेसी वर्करों के साथ बैठक की गई। इस मौके कैबिनेट मंत्री विजयइन्दर सिंगला ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानून किसानों के साथ साथ आढती व मजदूरों की भी कमर तोडेंगे।

यह काले कानून राज्य की आर्थिकता पूरी तरह से प्रभावित करेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों का दर्द सुनने के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी 4 अक्टूबर को पंजाब आ रहे है। जो 4 अक्टूबर को मोगा इलाके, 5 अक्टूबर को संगरूर, भवानीगढ़ और पटियाला के इलाके में मार्च करके किसान, आढ़तियों, मजदूर व अन्य वर्गो की समस्या सुनेेंगे।

उन्होंने कहा 5 अक्टूबर को निकाली जाने वाली ट्रैक्टर रैली में पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत राज्य के लीडर भी शामिल होंगे। राहुल गांधी ट्रैक्टर पर भवानीगढ़ से समाना को जाएंगे। मौके पर जगतार शर्मा, जगमीत सिंह भोला, हरि सिंह फग्गूवाला, बलविंदर सिंह, कर्मजीत सिंह आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l8vhP9

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages