Breaking

Friday, October 2, 2020

यूकां ने कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर मार्च निकाला

केन्द्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों के विरोध में यूथ कांग्रेसी वर्करों की ओर से कांग्रेसी नेता राहुल इंदर सिंह सिद्धू की अगुआई में खनौरी, मूनक, लहरागागा में ट्रैक्टर ट्राॅली मार्च निकाला गया। इस मौके पर पार्टी वर्करों और किसानों को संबोधित करते हुए राहुल सिद्धू ने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आमदनी दोगुणा करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। परंतु केन्द्र की मोदी सरकार किसानी को उजाड़ने के रास्ते पड़ी हुई है। किसानों का साथ देने की बजाय उनका गला घोंटा जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर पक्ष से किसानों के साथ खड़ी है। उन्होंने मांग की कि किसान विरोधी कृषि कानून वापस लिए जाए। मौके पर मार्केट कमेटी मूनक की चेयरपर्सन सुखजीत कौर, मार्केट कमेटी लहरागागा के चेयरमैन जसविंदर रिंपी, तेजिंदर सिंह कुलार, नगर पंचायत मूनक के प्रधान जगदीश गोयल, ब्लाक समिति चेयरमैन भल्ला सिंह कड़ैल, हलका इंचार्ज गुरतेज सिंह तेजी, पोलोजीत सिंह, दीपक सिंगला, पुरुषाेत्तम लाल सिंगला, विनय कुमार काला, रघवीर सैणी, वकील मछाल, गब्बर जैन, रिंकू राओ, काला, मक्खन लाल सिंगला, मिट्ठन लाल सिंगला आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SpxERe

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages