फांसीहारी तालाब स्थित शहीद स्मारक के पास रविवार को शहादत दिवस के अवसर पर वीर सपूत शहीद जयमंगल पांडेय व नादिर अली शाह को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। श्रद्धांजलि सभा का यह कार्यक्रम सन 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के सिपाही विद्रोह के नायक शहीद जयमंगल पांडेय के छठे वंशजों के द्वारा आयोजित किया गया था। इसकी अध्यक्षता हजारीबाग खिरगांव निवासी सह शहीद जयमंगल पांडेय के छठे वंशज सच्चिदानंद पांडेय कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में चतरा काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ. इफ्तेखार आलम उपस्थित थे।
लोगों ने शहीद जयमंगल पांडेय एवं नादिर अली शाह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। कार्यक्रम को डॉ. इफ्तेखार आलम, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक शर्मा, चतरा कॉलेज के हिंदी प्रोफेसर प्रो श्वेता रानी व शहीद मंगल पांडेय के वंशज सच्चिदानंद पांडेय ने संबोधित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि हम वंशज जरूर हैं। लेकिन यह दोनों भारत के गौरव हैं । उन्होंने बताया कि 1857 में अंग्रेजी हुकूमत ने चार अक्टूबर को ही इसी फांसीहारी तालाब पर शहीद जयमंगल पांडेय व नादिर अली शाह को फांसी दिया था। उन्होंने कहा कि चतरा की धरती बलिदानियों की धरती है। कार्यक्रम में सुमन सौरभ तिवारी, रवि भूषण सिन्हा, सिंधु सिंह, संजय प्रजापति, आरके पांडेय, देव चौहान, आर्यकांत मेहता, बैजनाथ यदुवंशी, सूरज भूषण शर्मा, रोशन पांडेय, दयानंद पांडेय, आरके पांडेय सहित अन्य कई उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SpmBHM






No comments:
Post a Comment