Breaking

Sunday, October 4, 2020

छठ पूजा फल वितरण समिति रियायती दर पर बेचेगी फल

सूर्य षष्ठी छठ पूजा फल वितरण समिति की बैठक रविवार को हिंदू स्कूल परिसर में हुई। चंदन मेहता की अध्यक्षता में बैठक हुई। संचालन अरविंद राणा ने किया। इस वर्ष भी छठ पूजा के अवसर पर रियायती मूल्य पर छठ व्रतियों को पूजा के फल विक्रय करने का निर्णय लिया गया। कोविड के लिए जारी गाइडलाइन पर भी चर्चा हुई। समिति ने सर्व सम्मति से एक बैंक खाता खोलने का निर्णय लिया गया। समिति के कोष को मजबूत करने के लिए एक स्थायी समिति का बनाने का निर्णय लिया गया।स्थायी सदस्य बनने वाले लोगों से न्यूनतम शुल्क लेने का भी निर्णय लिया गया।

फल का इंस्टॉल हिंदू स्कूल परिसर में लगाया जाएगा। सेव , संतरा, नारियल, घी, गन्ना, अनानस, गाजर, मूली, केला, डंभा के अलावा अन्य पूजन के सामान उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए परिसर में स्टाल लगाने की अनुमति दी जाएगी। मूल्य का निर्धारण समिति करेगी। बैठक में संतोष यादव, चंदन मेहता, संजय कुमार, प्रेम कुमार, महेंद्र कुमार राणा, सुधीर यादव उर्फ पीकू, प्रवीण कुमार सिंह, महेश कुमार राम, ब्रजेश कुमार, सत्यजीत कुमार गोलू, रवि कुमार पांडेय, अरविंद राणा , आकाश कुमार, राकेश कुमार, भीम कुमार, शक्ति देव महतो, निरंजन यादव, हीरा राम, निशांत सिंह, शत्रुघ्न पांडेय,आशिष कुमार सहित अन्य शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Chhath Puja Fruit Distribution Committee will sell fruits at a discounted rate


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ivcAnk

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages