बालूमाथ के झाबर ग्राम में एक सप्ताह से चल रहे फुटबॉल टूर्नामेंट रविवार को संपन्न हुआ। इस टूर्नामेंट की विजेता आदिवासी स्पोर्ट्स क्लब बनियो रही। टीम ने कड़े मुकाबले में सनराइज क्लब मजराही की टीम को 1-0 से शिकस्त दी।
यह फुटबॉल टूर्नामेंट किशोर क्लब झाबर के तत्वावधान में खेला जा रहा था, जिसमें 30 से अधिक टीमों ने भाग लिया था। विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार 15000 हजार और कप दिया गया। जबकि, उपविजेता टीम को 10 हजार और कप दिया गया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में देवपाल प्रसाद, सुनील उरांव, मंतोष ने अहम भूमिका निभाई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3juqfwc






No comments:
Post a Comment