Breaking

Sunday, October 4, 2020

भारी बारिश के बीच धंसा खपरैल मकान

शनिवार की रात हुई लगातार मूसलाधार बारिश से प्रखंड में कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं महुआडांड़ के फुलवार बगीचा निवासी संजर अंसारी का मिट्टी के घर की दीवार गिर गई और इसमें रहने वाले सभी लोग बाल बाल बच गये। गनीमत यह रही कि दीवार धंसने के दौरान खंबे आदि के कारण बीच में ही फंस गया जिससे परिवार वालों को किसी भी तरह का नुक़सान नहीं पहुंच पाया।

अगर मकान पूरी तरह से धंस गया होता तो घर में सोये संजर एवं उनके पत्नी समेत बच्चों को भारी नुकसान पहुंच सकता था।संजर अंसारी ने बताया कि टेम्पू चला कर अपनी जीविका किसी तरह से चलाते आ रहे हैं।घर धंस जाने से हमारे सामने रहने के लिए बहुत बड़ी समस्या आ पड़ी है।अब हम पत्नी एवं छोटे छोटे बच्चों को लेकर कहां रहेंगे। संजर अंसारी ने स्थानीय अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tiled house rammed amid heavy rain


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cWFs6J

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages