Breaking

Sunday, October 4, 2020

धरधरी नदी में बन रहे पुल का शिलान्यास

मुख्यमंत्री ग्राम सेतू योजना मत से सदर प्रखंड के कोने पुलिस पिकेट के पास धरधरी नदी में बन रहे पुल का शिलान्यास मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने रविवार को नारियल फोड़कर किया गया। इससे पहले नीलांबर-पीताम्बर के वंशज रामनंदन सिंह खेरवार के द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई।

विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि लंबे समय से यह पुल लंबित पड़ा हुआ था, जिससे उग्रवाद प्रभावित नरेशगढ़, कुड़पानी समेत कई गांव के लोग को जिला मुख्यालय में आने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था। पुल बन जाने से लोगों को मुख्यालय पहुंचने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि पुल निर्माण में प्राक्कलन की अनदेखी नहीं होनी चाहिए। संवेदक विजय प्रसाद ने कहा कि पुल का निर्माण प्राक्कलन के अनुसार कराया जाएगा। साथ ही समय रहते पुल निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Foundation stone of the bridge being built in Dhardhari river


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Sqzrph

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages