Breaking

Friday, October 2, 2020

शक्तिपुंज एक्स. से हटी जेनरल बोगी, अब रिजर्वेशन वाले ही कर सकते हैं यात्रा

पश्चिम मध्य रेलवे ने 7 अक्तूबर से जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस को चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 7 अक्तूबर से प्रतिदिन जबलपुर से हावड़ा के लिए खुलेगी और 10 अक्तूबर से प्रतिदिन जबलपुर के लिए खुलेगी। कोरोना काल के कारण इस ट्रेन से दोनों जेनरल बोगी को हटा दिया गया है। उसके स्‍थान पर दो जीएस बोगी (कुर्सीयान) को लगा दिया गया है। बाकी कोच पूर्ववत ही रहेंगी, जिसमें एक फर्स्ट एसी, एक सेकेंड एसी, तीन थर्ड एसी और दस स्लीपर बोगी शामिल है। यात्रियों को जीएस बोगी में यात्रा करने के लिए टिकट आरक्षित करानी होगी।

इसके लिए जेनरल बोगी से 20 रुपए अधिक किराया देना होगा, जो आरक्षण शुल्क के रूप में देना होगा। उदाहरण के तौर पर डालटनगंज से धनबाद के लिए 125, डालटनगंज से आसनसोल के लिए 145, डालटनगंज से दुर्गापुर के लिए 155 और डालटनगंज से हावड़ा के लिए 195 रुपया देना होगा। सीआइसी रेलखंड से होकर गुजरने वाली जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का कोरोना काल में बरवाडीह जंक्शन और लातेहार रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा। डालटनगंज रेलवे स्टेशन से खुलने के बाद ट्रेन सीधे टोरी रेलवे स्टेशन पर ही रुकेगी। शेष ठहराव पूर्व की भांति होगा।

सुबह आठ से रात आठ बजे तक खुले रहेंगे रेलवे आरक्षण केंद्र
भारतीय रेल के आरक्षित टिकट केंद्र दो अक्तूबर से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लगातार खुले रहेंगे। अब दोपहर का लंच और शाम का टी ब्रेक के लिए आरक्षित टिकट केंद्र बंद नहीं रहेंगे। वाणिज्य यातायात निरीक्षक विकास कुमार और मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक प्रदीप कुमार राव ने बताया कि अब आरक्षित टिकट केंद्र तीन शिफ्ट में कार्य करेंगे। इसमें पहला शिफ्ट सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक कार्य करेगा। दूसरा शिफ्ट सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक और तीसरा शिफ्ट दोपहर दो बजे से रात आठ बजे तक कार्य करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Shaktipunj x. General Bogi moved away, now only those with reservations can travel


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jp7ASg

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages