Breaking

Friday, October 2, 2020

गांधी जयंती पर लगी ऑनलाइन जेल अदालत, 4 बंदी हुए रिहा किए गए साथ ही 7 केस का निस्पादन हुआ

गांधी जयंती पर शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने ऑनलाइन जेल अदालत लगाया। इसमें कुल चार बंदी रिहा किए गए। साथ ही, 7 केस का निस्पादन हुआ। इनमें प्रथम श्रेणी के न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार के कोर्ट से 1 बंदी व रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के कोर्ट से 3 बंदी रिहा किए गए।

रिहा होने वालों में राहुल पासी, मोबीन अंसारी, तैयब अंसारी और चिना शंकर राव शामिल हैं। ऑनलाइन जेल अदालत के दौरान सभी न्यायिक पदाधिकारी अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल से जुड़े और केस की सुनवाई की। मुख्य रूप से अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी वैशाली श्रीवास्तव, डालसा सचिव अभिषेक कुमार सहित न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार व जेल अधीक्षक हामिद अख्तर उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Online jail court on Gandhi Jayanti, 4 detainees released and 7 cases executed


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GthzYn

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages