नवनियुक्त गृह रक्षावाहिनी के अभ्यर्थियों ने रविवार को लातेहार विधायक वैद्यनाथ राम के आवास पर उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं। अभ्यर्थियों ने विधायक को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि झारखंड गृह रक्षावाहिनी के लातेहार जिला समादेष्टा कार्यालय के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के लिए वर्ष 2017 में 450 रिक्तियां निकाली गई थी, जिसमें हमलोगों ने आवेदन किया था। इसके बाद 18 जून से 25 जून, 2018 तक हमलोगों ने दौड़ की प्रक्रिया पूरी की। 15 अगस्त, 18 को अखबार में रिजल्ट प्रकाशित हुआ और 24 से 30 नवंबर, 18 तक कागजातों की जांच भी की गई।
अभ्यर्थियों ने विधायक राम को बताया कि पांच जुलाई, 2019 को मेडिकल टेस्ट भी किया गया, लेकिन हमलोगों को प्रशिक्षण में नहीं भेजा गया। अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रशिक्षण में विलंब के बाबत जब भी गृह रक्षावाहिनी कार्यालय में पूछा जाता है तो वहां से हमलोगों को सिर्फ यही आश्वासन दिया जाता है कि इसी महीने में ट्रेनिंग दी जाएगी, लेकिन आज तक ट्रेनिंग नहीं हुई। इससे हमसभी ठगा-सा महसूस कर रहे हैं। अभ्यर्थियों ने कहा कि हमलोग गरीब परिवार से आते हैं। यदि हमारी ट्रेनिंग हो जाती तो 450 परिवारों का भरण-पोषण होता। अभ्यर्थियों ने विधायक वैद्यनाथ राम से इस दिशा में सार्थक पहल करने की गुहार लगाई है। ज्ञापन सौंपनेवालों में संजीव कुमार रवि, अनिल कुमार, अनिल उरांव, धर्मदेव उरांव, प्रकाश कुमार, सत्येंद्र भगत, गजेंद्र प्रजापति आदि शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34mVvqx






No comments:
Post a Comment