शहर के मेन रोड निवासी राजेन्द्र प्रसाद व अशोक कुमार ने सदर थाना में आवेदन देकर जान माल की रक्षा करने एवं मेरे जमीन के आगे का बाउंड्रीवाल तोड़ने से रोके जाने की मांग की है। आवेदन में कहा गया है कि लातेहर अंतर्गत बानपुर ग्राम में खाता न 01, प्लाॅट 238, रकबा 241 1.02 एकड़ जमीन मेरे पिता जी स्व. लक्ष्मण साव द्वारा सन 1943 ई में केवाला से खरीदकर दखल कब्जा में चलते आ रहा है। इस जमीन के सामने पश्चिम की तरफ कुछ जीएम लैंड है जाे मेरे दखल कब्जा एवं जोत कोड़ में है।
आवेदन में कहा गया है कि मेरी जमीन में आगे बाउंड्री वाॅल बहुत पुराना समय से किया हुआ है। तीन अक्टूबर की शाम साढ़े तीन बजे लातेहर पोचरा रोड पर स्थित मेरी जमीन पर जेसीबी लेकर प्रदीप पाठक, सूर्यदेव उपाध्याय, जितेंद्र पाठक समेत अन्य लोग पहुंचे और जमीन के आगे की बाउंड्री वाल को तोड़ने लगे। मना करने पर उपरोक्त लोगों द्वारा गाली गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। डर से हमलोगों ने थाना पुलिस को सूचना दी, तब पुलिस बल पहुंचकर बीच बचाव किया गया। कहा कि हमें डर है कि रात में उनलोगों द्वारा बाउंड्री तोड़ी जा सकती है। आवेदन में कहा गया कि उपरोक्त लोगों द्वारा जीएम लैंड का फर्जी तरीके से रसीद कटवा लिया गया है। आवेदक ने बताया कि पूर्व में इस मामले को उपायुक्त के जनता दरबार में भी दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट नहीं आई है। यहां बताते चलें कि इस संबंध में पूर्व में भी दैनिक भास्कर में जन्म से पहले ही जमीन का बंदोबस्ती करवा लिया शीर्षक के साथ खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36ynPsG






No comments:
Post a Comment