Breaking

Tuesday, October 27, 2020

पुदांग में दो पक्षों के बीच मारपीट- एक ने थाने का किया घेराव, दूसरा पक्ष पहुंचा एसपी के पास

पुंदाग ओपी क्षेत्र में सेल सिटी के समीप रहने वाले दो पक्षों के बीच 25 अक्टूबर को मारपीट हो गई। उसके अगले दिन 26 अक्टूबर को एक पक्ष के लोग कार्रवाई की मांग को लेकर जगन्नाथपुर थाने का घेराव करने पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोग सिटी एसपी के पास पहुंच गए। दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पहली प्राथमिकी न्यू पुंदाग निवासी मंजू मुंडा ने दर्ज कराई गई है। जिसमें आरोप है कि 25 अक्टूबर की शाम को 12-15 लोगों को लेकर मनोज व भानु ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। साथ ही, उनके चांदी के जेवरात छीन कर ले गए।

जातिसूचक अशब्द कहे और रंगदारी भी मांगी गई। वहीं, दूसरे पक्ष की ओर से मनोज ने मंजू मुंडा के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि सेल सिटी के समीप मंजू मुंडा का एक होटल चलता है, जिसमें हर दिन पीने-खाने के लिए असामाजिक तत्व जमावड़ा लगाते हैं। ऐसा करने से मना करने पर वहां के लोग मारपीट व गाली-गलौज करते हैं। इस संबंध में मनोज ने सिटी एसपी को जानकारी दी है। इधर, पुलिस दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर अनुसंधान कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fighting between two parties in Pudang - one surrounded the police station, the other side reached the SP


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kzVh6r

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages