Breaking

Wednesday, October 28, 2020

डीएल टेस्ट के लिए पहुंच रहे लोग सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क भूले, मोरहाबादी में तय आवेदकों से ज्यादा इकट्‌ठा हो रही भीड़

कोरोना संक्रमण के कारण 22 मार्च से बंद डीएल बनाने का कार्य 16 अक्टूबर से शुरू हुआ। हालांकि, टेस्ट देने पहुंच रहे लोग मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। इसका नजारा बुधवार को मोरहाबादी में दिखा। इस संबंध में डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने बताया कि सभी को कोविड से बचाव के लिए नियमों का पालन करने के लिए समझाया जाता है। हालांकि पहली लाइन में टेस्ट के लिए इंतजार कर रहे लोगों का मास्क इसलिए हटाया जाता है, ताकि उनकी फोटोग्राफी हो सके।

सोमवार को जिन लोगों ने स्लॉट बुक किया था, वह भी टेस्ट देने पहुंचे थे। इस कारण भीड़ बढ़ गई थी। लोगों की भीड़ कम लगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसको लेकर एलएल के लिए 100 और परमानेंट डीएल के लिए 150 का स्लॉट निर्धारित जिला परिवहन कार्यालय की ओर से किया गया है। इसके बावजूद भीड़ जुट रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People arriving for DL test forget social distancing and masks, gathering more than scheduled applicants in Moharabad


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HG98JQ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages