अंबु शर्मा | हाथ में मेटल डिटेक्टर लेकर जंगल में सर्चिंग करने की ये तस्वीर दंतेश्वरी फाइटर्स की महिला कमांडो की हैं। टेटम इलाके में आईईडी बम दबे होने की सूचना पर इलाके में निकली जंगल में बम की सर्चिंग कर रही हैं। कदम-कदम पर आईईडी के खतरों के बीच भी महिला कमांडोज के इस जस्बे को कैमरे में कैद करने भास्कर टीम भी महिला कमांडो के साथ इस इलाके में मौजूद रहीं। सूनसान इलाका, घनघोर जंगल, पत्तों की सरसराहट के बीच कदम-कदम पर नक्सलियों की बिछाई आईईडी का खौफ। हाल ही में एक दंपती इसी इलाके में ही आईईडी की चपेट में आकर घायल हुए थे।
कैंप खुलने के पहले नक्सलियों बिछाए हैं बम
टीम प्रभारी अधिकारी शिल्पा साहू अपनी टीम का हौसला बढ़ाने सबसे आगे चल रहीं थीं। इनके साथ बम खोजकर डिफ्यूज करने में एक्सपर्ट महिला कमांडो लक्ष्मी व विमला और पीछे अन्य महिला व पुरुष जवान थे। जैसे ही कुछ दूरी पर बम का अहसास हुआ, हमें भी रोक लिया गया। कमांडोज बोलीं - जुनून है, अब हमें डर नहीं लगता। लेकिन आपकी सुरक्षा भी हमारी जिम्मेदारी है। हमें आगे बढ़ने दीजिए आप यहीं रुक जाइए। महिला टीम हमें सुरक्षित जगह छोड़ आगे बढ़ीं। दरअसल इस इलाके में कैंप स्थापित होने वाला है। इसके पहले नक्सलियों ने बमों का जाल बिछाया है। महिला कमांडो बम खोजने लगी हैं।
5 बम बरामद कर चुकी हैं
डीएसपी शिल्पा ने बताया कि अब तक हमारी टीम 5 बम बरामद कर चुकी हैं। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव महिला कमांडो के इस जज़्बे की तारीफ करते हैं। वे कहते हैं टीम की हर एक महिला बहादुर हैं। मुठभेड़ों में तो शामिल होती ही हैं लेकिन अब आईईडी खोज डिफ्यूज भी करती हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kp6Kp8






No comments:
Post a Comment