Breaking

Sunday, October 25, 2020

अगले माह जारी होंगे प्राइवेट स्टूडेंट्स के नतीजे

हेमंचद यादव दुर्ग विश्वविद्यालय की ओर से जिले के 17 कॉलेजों के बीकॉम, बीएससी संकाय के फर्स्ट और सेकंड ईयर के रेगुलर स्टूडेंट्स का वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। वहीं घर पर परीक्षा दिलाने के बाद कॉलेजों में जमा उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जारी है। प्रत्येक स्टूडेंट कौन से विषय में कितने अंक प्राप्त किए हैं, इसकी जानकारी पोर्टल में एंट्री करने कहा गया है। संभावित प्राइवेट स्टूडेंट्स का रिजल्ट नवंबर के पहले सप्ताह तक जारी होगा। ऐसा कॉलेज के प्राचार्य व प्रोफेसर कह रहे हैं।

गुरुर शासकीय कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जेआर बघेल ने बताया कि रेगुलर स्टूडेंट का परीक्षा परिणाम जमा किए गए असाइनमेंट और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जारी किया गया है। ऑनलाइन एग्जाम का मूल्यांकन अभी जारी है। 75 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। अक्टूबर अंत तक यह काम हो जाएगा। बहरहाल सभी कॉलेजों में मूल्यांकन किया जा रहा है।

जिले के कुछ कॉलेजों से अंक भी पोर्टल में एंट्री की जा चुकी है। बाकी कॉलेजों को भी जल्द से जल्द आंसरशीट जांचने और अंक पोर्टल में अपलोड करने के लिए निर्देशित किया गया है। नवंबर के पहले हफ्ते में रिजल्ट जारी करने की तैयारी है। कुलपति डॉ. अरुणा पल्टा ने बताया कि 60 से 75 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण होने की जानकारी कॉलेज के प्राचार्यों ने दी है। सभी कॉलेजों में मूल्यांकन कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। डाक में विलंब के कारण अनेक कॉलेजों में उत्तरपुस्तिकाएं देर से जमा हुई है, यह जानकारी दी गई है।

ऑनलाइन क्लास एक नवंबर से शुरू करने निर्देश: दुर्ग विवि की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि 29 अक्टूबर तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर हर हाल में एक नवंबर से ऑनलाइन क्लास शुरू की जाए। कई कॉलेजों में प्राचार्य अपने स्तर पर पहले से ही ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं। जिले में 18 कॉलेज हैं, जहां एक हजार से ज्यादा सीटें अब तक रिक्त है।

जिले के सरकारी व निजी कॉलेजों में स्टूडेंट्स की पढ़ाई कब से शुरू होना चाहिए इसके लिए वर्तमान हालात अनुसार छात्र व पालकों से फीडबैक लिया जा चुका है। कॉलेज में प्रवेश, मूल्यांकन, पढ़ाई को लेकर हर सप्ताह सभी कॉलेज प्राचार्यों से कुलपति चर्चा कर समीक्षा कर रहे हैं।

विवि में पहले पीजी कक्षाओं के जारी होंगे परिणाम

कुलपति डाॅ. पल्टा ने बताया कि मूल्यांकन होने के तुरंत बाद प्राप्तांक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर पहले स्नातकोत्तर कक्षाओं के स्वाध्यायी एवं नियमित विद्यार्थियों के और अंतिम सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी करने की तैयारी की जा रही है। बाकी कार्य भी जल्द पूरे किए जाएंगे। दुर्ग विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने बताया कि नवंबर के प्रथम सप्ताह में अनेक स्नातकोत्तर कक्षाओं के परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। फिलहाल नई मूल्यांकन पद्धति से तैयार किए गए परिणामों की घोषणा की जा रही है। नवंबर के पहले हफ्ते में बाकी कक्षाओं के परिणाम घोषित होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3orfTA8

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages