ग्राम पंचायत गोलकुम्हडा के आश्रित ग्राम बाबुकोहका में ग्रामीणों ने सामुदायिक वनाधिकार एवं संसाधन अधिकार के लिए जीपीएस से सीमा मापन किया। दो दिन तक दस्तावेजीकरण एवं सीमा का जीपीएस मशीन के माध्यम से कार्य पूर्ण करने में ग्राम वनाधिकार समिति, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाई।
ग्राम पंच पंचम सलाम ने बताया कि गांव में वनाधिकार कानून के तहत जल, जंगल जमीन के मालिकाना हक के लिए सामुदायिक वनाधिकार व संसाधन अधिकार के लिए दस्तावेज पूर्ण कर जनपद स्तर समिति में जमा करने की तैयारी कर रहे हैं। वनाधिकार समिति के माध्यम से ग्राम सभा में सर्वसम्मति से सुझाव पारित किए हैं कि हम सब गांव के जल, जंगल, जमीन का संरक्षण, संवर्धन एवं उपयोग करेंगे। गांव में जंगल से आजीविका का रास्ता अपनाएंगे। युवा पीढ़ी को स्व रोजगार निर्मित कराएंगे। सहभागी समाज सेवी संस्था चारामा के धर्मेंद्र कुमार साहू ने बताया सामुदायिक वन संसाधन अधिकार मतलब हमारा क्षेत्र पेशा कानून के अंतर्गत आता है। ग्राम सभा को अपनी पारंपरिक सीमा के अंदर स्थित जल, जंगल, जमीन के सभी संसाधनों पर मालिकाना हक है। बाबुकोहका के ग्रामीणों ने शासन के दिशा निर्देशानुसार दस्तावेज तैयार कर गांव सीमा मापन जीपीएस मशीन के माध्यम से किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33pYqj7
No comments:
Post a Comment