जेपी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा प्री प्राइमरी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में नर्सरी से पहली तक के बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी के लिए ऑनलाइन ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। समारोह में बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। आयोजन में बुजुर्गों ने विभिन्न रोचक प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपने बचपन को साकार किया।
बच्चों के दादा-दादी और नाना-नानी को विभिन्न प्रतियोगिताओं शेयरिंग मेमोरी विद देयर ग्रैंड चिल्ड्रन, म्यूजिकल एरोबिक्स के साथ-साथ मनोरंजक गेम स्पीकिंग.अप द आइस क्यूब विद सून, 2 मिनट्स आदि में देखना अपने आप में एक रोचक अहसास था।
आयोजन को नगर के शिवराज मोटवानी, कौशल्या मोटवानी, गुलाबचंद, पुष्पा देवी केसवानी, पूनम चंद, कांता चोपड़ा, कुमा देवी नाग, पूजा उपाध्याय ने सराहा। प्राचार्य रितेश चौबे ने कहा कि बच्चों के बड़े-बुजुर्गों ने इस समारोह में भाग लेकर ना सिर्फ बच्चों की हौसला अफजाई की, बल्कि सम्मान भी बढ़ाया है। कार्यक्रम में संस्था के निदेशक प्रताप राय गिदवानी, संस्था संचालक शंकर गिदवानी, शैक्षिक सलाहकार गोविंद मुदलियार, उप प्राचार्य विजयन आदि उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36llhOB
No comments:
Post a Comment