Breaking

Monday, October 26, 2020

कोविड अस्पताल में भर्ती को लेकर डॉक्टर व थानेदार के बीच विवाद

जिले में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आदित्य साहू और तोयनार थाना प्रभारी संतोष ठाकुर के बीच गाली-गलौज का मामला सामने आया है, जिसकी शिकायत आदित्य साहू ने बीजापुर एसडीएम से की। साहू ने कहा कि तोयनार थाना में 18 अक्टूबर को 50 से अधिक जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती होने के लिए थाना प्रभारी से कहा गया, लेकिन थाना प्रभारी और जवानों ने कोविड अस्पताल में भर्ती होने से साफ मना कर दिया। वे होम आइसोलेशन की मांग करने लगे।
आदित्य साहू ने आरोप लगाया कि 25 अक्टूबर की शाम को थानेदार ने फोन कर एंबुलेंस भेजने कहा और गाली-गलौज करने लगे। सीएचएमओ बीआर पुजारी ने भी थानेदार पर बदतमीजी करने का आरोप लगाया है।

थानेदार बोले- ऑफिसर बदतमीजी से करते हैं बात
इस मामले में तोयनार थाना प्रभारी संतोष ठाकुर ने कहा डॉक्टर के साथ फोन पर मैंने अच्छे से बात की थी, लेकिन डॉक्टर द्वारा अपशब्द कहे जाने के बाद उन्होंने आवेश में आकर डॉक्टर को अपशब्द कह दिया। ठाकुर ने कहा हमारे कई जवान 15 तारीख से ही पॉजिटिव पाए गए थे, जिनको कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करने गाड़ी की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने नहीं की। बाहरी वाहन कोविड मरीज को ले जाने तैयार ही नहीं था। जब मैंने बीएमओ से एंबुलेंस की व्यवस्था करने कहा तो वह भड़ककर बात करने लगे। 108 में कॉल करने की बात कहते बदतमीजी करने लगे और एंबुलेंस भेजने में भी असमर्थता जताई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37PgFRD

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages