बस्तर दशहरा समिति के अध्यक्ष सांसद दीपक बैज के मुख्य आतिथ्य में वन विभाग व इंद्रावती बचाओ अभियान के साथ संयुक्त तत्वावधान में साल के 240 पौधे रोपे गए। इस अवसर पर सांसद दीपक बैज ने कहा कि आने वाले वर्षों में पहले पौधारोपण करेंगे और फिर रथ के लिए लकड़ियां लेंगे। उन्होंने इंद्रावती बचाओ अभियान की पहल की प्रशंसा करते कहा कि मैं भी उनके अभियान में शामिल हूं।
पद्मश्री धर्मपाल सैनी ने कहा हमारा सदैव यह प्रयास रहा है कि बस्तर का वन क्षेत्र सुरक्षित रहे तथा यह निरंतर बढ़े। पुरी से जो अच्छी परम्पराएं हमने दशहरा पर्व में जोड़ी हैं उसमें यह भी शामिल हो जाए। कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जारी हर प्रयास को ज़िला प्रशासन का सहयोग मिलेगा। सोमवार को हुए कार्यक्रम के तहत कुम्हड़ाकोट स्थित दशहरा वन परिसर में बड़ी संख्या में मांझी मुखिया, चालकी सहित प्रकृति प्रेमियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सीसीएफ मोहम्मद शाहिद, डीएफओ स्टाइलों मंडावी, एसडीओ सुषमा नेताम, बस्तर दशहरा समिति के सदस्य, इंद्रावती बचाओ अभियान के सदस्यों ने भी पौधे लगाए। कार्यक्रम में इस दौरान इंद्रावती बचाओ अभियान के किशोर पारख आदि शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HyijMe






No comments:
Post a Comment