डीसी सूरज कुमार व एसएसपी एम तामिल वाणन का संयुक्त आदेश बुधवार को जारी किया। यातायात व्यवस्था में बदलाव 19 नवंबर से ही प्रभावी होगा। 19 को सुबह नौ बजे से रात्रि 11 बजे तक शहर में भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश व परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
20 नवंबर को सुबह सात बजे से 21 नवंबर को अपराह्न तीन बजे बजे तक सभी प्रकार के भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाई गई है। 21 नवंबर को अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे सभी प्रकार के भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा, इस दौरान शहर से बाहर जाने वालों वाहनों के परिचालन की अनुमति दी जाएगी। वहीं पूजा पर विधि-व्यवस्था बनाने के लिए शहर के प्रमुख घाटों को सात सुपर जोन में बांट प्रभारी के तौर पर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को जोनल अधिकारी के तौर पर तैनात किया है।
सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की है। सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट व एडीएम नंदकिशोर लाल को जिम्मेदारी सौंपी है।
इन घाटों पर तैनात होंगे मजिस्ट्रेट व पुलिस बल
साकची सुवर्णरेखा घाट, मानगो सुवर्णरेखा घाट मानगो के शांतिनगर, श्यामनगर व रामनगर घाट, बागबेड़ा बड़ौदा घाट, जुगसलाई शिव पार्वती घाट, सोनारी दो मुहानी व कपाली घाट, बिष्टुपुर खरकाई नदी घाट, कदमा सती घाट, भूइंयाडीह घाट, सिदगोड़ा सूर्य मंदिर घाट, टेल्को दीनबंधु शिव मंदिर व महावीर मंदिर घाट, टेल्को सीटू तालाब घाट, डिमना लेक घाट।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pJxMKO
No comments:
Post a Comment