पीडीएस की रिपोर्ट देने में देरी करने पर एसओआर नवीन कुमार, डीएसओ चंद्रदेव प्रसाद समेत खाद्य व आपूर्ति विभाग के कुल आठ कर्मचारियों के वेतन निकासी पर डीसी सूरज कुमार ने रोक लगाई है।
इन्हें नोटिस जारी किया है। दीदी बाड़ी किचन योजना के लाभुकों के राशि वितरण में उदासीनता बरतने के मामले में डीपीएम जेवियर फ्रांसिस का वेतन रोक नोटिस जारी किया है।
बुधवार को खाद्य व आपूर्ति विभाग की समीक्षा में पीडीएस के वितरण से संबंधित रिपोर्ट तैयार नहीं होने पर नाराजगी जता डीसी ने कहा - रिपोर्ट बनाने में गंभीरता बरतें। समीक्षा में पाया कि शहर के आसपास करीब 30 पीडीएस दुकानों का संचालन ऑफलाइन हो रहा था।
डीसी ने कहा - जिन इलाकों में ई पोश मशीन का उपयोग नहीं हो रहा है वहां मार्केटिंग ऑफिसर जांच कर रिपोर्ट देंगे। यदि वहां नेटवर्क नहीं आ रहा है तो डीआईओ जांच करेंगे। अगर किसी भी मोबाइल कंपनी का नेटवर्क मिला तो मार्केटिंग ऑफिसर के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3favIa7
No comments:
Post a Comment