जिले के मनकेली से गोरना तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य के दौरान लगे कर्मचारियों, वाहनों एवं उपकरणों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा बल एवं डीमाइनिंग के लिए बीडीएस की टीम यहां लगाई गई है।
शुक्रवार को इस मार्ग पर डीमाइनिंग के दौरान बीडीएस टीम द्वारा 2 किलो का आईईडी बरामद किया गया तथा डीमाइनिंग के दौरान 1 आईईडी ब्लास्ट हो गया जो प्रेशर स्विच से लगा था। ब्लास्ट होने से बीडीएस टीम के जवान निर्मल कुमार शाह को स्पिलिंटर से चोटें आई हैं।
ब्लास्ट करने में शामिल एक नक्सली गिरफ्तार
गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शुक्रवार को एक नक्सली को पकड़ने में डीआरजी को सफलता मिली है। पकड़ा गया नक्सली का नाम भोगाम सुदरू है। इस पर पुलिस पार्टी पर बम ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना और पालनार के ग्रामीणों को मारपीट कर मुखबिरी का आरोप लगाते हुए गांव से भगाने की घटना में भी शामिल था। पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध गंगालूर थाना में 1 स्थायी वारंट भी लंबित है। गिरफ्तार नक्सली भोगाम सुररु को जेल भेज दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/336hS3B
No comments:
Post a Comment