निचितपुर काेलियरी से पश्चिम बंगाल के रघुनाथपुर जा रहा काेयले से भरा हाइवा रास्ते से गायब हाे गया। हालांकि, 24 घंटे बाद वह हाइवा बलियापुर में एक पेट्राेल पंप के पास खड़ा मिला। उसमें लाेड किया गया 16 टन काेयला गायब था और चालक का भी अता-पता नहीं था। हाइवा मिलने की जानकारी उसके मालिक मिथिलेश कुमार ने पुलिस काे दी। उन्हाेंने यह भी बताया कि चालक का माेबाइल नंबर बंद आ रहा है। मिथिलेश कुमार ने बताया कि हाइवा में जीपीएस लगा है।
यह साेमवार काे दाेपहर में निचितपुर से निकला था। चंदनकियारी तक उसका लोकेशन मिला, लेकिन उसके पास से उससे सिग्नल मिलना बंद हाे गया। चालक अमित कुमार का मोबाइल फाेन भी बंद हो गया। तब उन्हाेंने लोयाबाद पुलिस को जानकारी दी और खुद भी वाहन काे ढूंढ़ने की काेशिश करते रहे। 24 घंटे बाद खाली हाइवा बलियापुर में खड़ा हाेने की सूचना मिली।
चालक के लापता हाेने से तरह-तरह की आशंका हाे रही है। या ताे यह किसी आपराधिक गिराेह का काम है, जिसने चालक काे भी गायब कर दिया है या फिर चालक भी अपराधियाें से मिला हुआ है। पुलिस दाेनाें बिंदुओं पर जांच कर रही है। अब तक एफआईआर नहीं दर्ज की गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UBeR6L
No comments:
Post a Comment