मजदूर कर्मचारी समन्वय समिति ने केंद्र सरकार की मजदूर, किसान और राष्ट्र विराेधी नीति के खिलाफ 26 नवंबर की देशव्यापी हड़ताल काे सफल बनाने का निर्णय लिया है। गुरुवार काे आयाेजित संवाददाता सम्मेलन काे संबाेधित करते हुए समिति के संयाेजक हेमंत मिश्रा ने कहा कि हड़ताल ऐतिहासिक हाेगी।
सरकार की मनमानी के खिलाफ देश के 20 कराेड़ मजदूर, किसान सड़काें पर उतर कर केंद्र सरकार की संविधान विराेधी कदम का विराेध करेंगे। उन्हाेंने कहा कि, सरकार मनमानी पर उतर आई है। कुछ खास उद्याेगपतियाें काे लाभ पहुंचाने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमाें का निजीकरण करने पर आमाद है।
सराकर के काेयला, स्टील, आयरन सेक्टर से लेकर बैकिंग, बीमा, रेल, दूरसंचार समेत सभी पीएसयू काे निजीकंनियाें के हाथाें साैंपने के निर्णय के खिलाफ सड़क से संसद तक विराेध किया जाएगा। उन्हाेंने कहा कि, सरकार श्रम कानूनाें में बदलाव कर मजदूराें काे सड़क पर लाने का काम कर रही है। संवाददाता सम्मेलन में आशीम हलधर, रवींद्र कुमार, मृत्यूंजय कुमार, लीलामय गाेस्वामी आदि थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pKw3oM
No comments:
Post a Comment