बीसीसीएल में नवंबर माह के लिए निकाले गए काेयले और स्लरी के स्पॉट ई-ऑक्शन में कंपनी की उम्मीद के अनुसार बिक्री नहीं हुई। बिडिंग में काराेबारियाे ने खास रुचि नहीं दिखाई। इसके कारण 51,500 टन काेयले की जगह मात्र 27 हजार टन की ही बाेली लगी। काेयले के अलावा 37 हजार टन स्लरी में मात्र 21,500 टन के ही खरीदार मिले।
काेयले का ऑक्शन पूरा नहीं हाेने के पीछे 30 प्रतिशत तक रिजर्व प्राइज का बढ़ना माना जा रहा है। मंगलवार को मेसर्स एमएसटीसी के मार्फत 51500 टन कोयला और 37 हजार टन स्लरी का स्पॉट ई-ऑक्शन किया गया था। इनमें से मात्र 27,300 टन कोयला और 21,500 टन स्लरी बिकी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fa9lkZ
No comments:
Post a Comment