छठ को लेकर ट्रैफिक विभाग ने सुचारू यातायात व्यवस्था की तैयारी की है। छठ घाट जाने वालाें रास्ताें पर नाे-इंट्री व वन-वे की व्यवस्था होगी। वहीं सुरक्षा काे लेकर पुलिस अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रही है। छठ के दिन 20 नवंबर काे कई मार्गों पर दाेपहर 1 बजे से रात 8 बजे और 21 नवंबर काे रात 1 बजे से सुबह 9 बजे तक रूट में बदलाव रहेगा। साथ ही स्लाइडिंग चेकपाेस्ट भी बनाए जाएंगे। पुलिसकर्मियाें व अधिकारियाें की तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं।
गांव जाने वालों की भीड़, गंगा-दामाेदर व लुधियाना की फुल रहीं सभी सीटें
छठ में गांव जाने वाले यात्रियाें की ट्रेनाें में भीड़ उमड़ गई। मंगलवार काे गंगा-दामाेदर और लुधियाना एक्सप्रेस की सभी सीटें फूल रहीं। टिकट कन्फर्म नहीं हाे पाने के कारण कई यात्री यात्रा करने से वंचित रह गए। पहले लुधियाना एक्सप्रेस और फिर गंगा-दामोदर रवाना हुई।
जानिए, शहर की इन सड़कों पर छठ पर्व पर रहेगा वन-वे और नाे-इंट्री
- श्रमिक चाैक से आने वाले वाहन पूजा टाॅकिज, सदर काेर्ट, रणधीर वर्मा चौक के रास्ते चलेगी।
- कार्मेल स्कूल के रास्ते आने वाले वाहन डीसी आवास के रास्ते सिटी सेंटर की और जाएंगे।
- बरटांड़ बस स्टैंड की तरफ से बैंक माेड़ की ओर जाने वाले वाहन सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चाैक, काेर्ट, पूजा टाॅकिज, श्रमिक चाैक के रास्ते चलेंगे।
- धनबाद से बरवाअड्डा की ओर जाने वाले वाहन रानीबांध के पास पूर्वी लेन में चलेंगे। एक लेन काे वन-वे किया गया है।
- मटकुरिया, गाेल बिल्डिंग, मेमकाे माेड़, नई दिल्ली चेकपाेस्ट से शहर में प्रवेश करने वाले वाहनाें के उक्त समय पर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UAR9HP
No comments:
Post a Comment