बिरसा जैविक उद्यान खुलने के बाद पहली बार पर्यटक जू में भेड़िए का दीदार कर सकेंगे। एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत सीजेडी की स्वीकृति के बाद गुरुवार की सुबह कमला नेहरू जू इंदौर से पशु चिकित्सक डॉ. उत्तम यादव और संतोष सिंह पवार एक नर व एक मादा भेड़िया लिकर बिरसा जैविक उद्यान पहुंचे। भेड़ियों के बदले में जू से एक नर व एक मादा शुतुरमुर्ग कमला नेहरू जू भेजे गए। भेड़ियों के आने से उद्यान में जानवरों की प्रजाति 83 से बढ़कर 84 हो गई है।
जू के पशु चिकित्सक डॉ. ओम प्रकाश साहू ने बताया कि दोनों भेड़िए स्वस्थ हैं, लेकिन 28 दिनों तक उन्हें क्वाॅरेंटाइन में रखा जाएगा। इसके बाद इन्हें नवनिर्मित एंक्लोजर में छोड़ा जाएगा। नर भेड़िए की उम्र तीन साल है, जबकि मादा ढाई साल की है। बिरसा जैविक उद्यान की स्थापना के 24 साल में पहली बार पर्यटक भेड़िए का दीदार कर सकेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36UQmr1
No comments:
Post a Comment