Breaking

Wednesday, November 18, 2020

खाद्य आयोग की वेबसाइट लांच, राशन में गड़बड़ी की कर सकेंगे इसमें शिकायत

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को छत्तीसगढ राज्य खाद्य आयोग की वेबसाइट khadya.cg.nic.in/cgsfc/ का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली सहित खाद्य और पोषण सुरक्षा से जुड़ी 5 योजनाओं की शिकायतों का त्वरित और पारदर्शी तरीके से निराकरण हो सकेगा। इन योजनाओं के हितग्राही आवश्यकता होने पर सीधे वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए उन्हें राज्य खाद्य आयोग के कार्यालय या इससे संबंधित कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। इस मौके पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, आयोग के अध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह बाबरा,खाद्य सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने भी संबोधित किया। सदस्य सचिव राजीव जायसवाल ने बताया कि अब तक 634 शिकायतें दर्ज की गई थी, जिनमें से 560 निराकृत कर दी गई है। लोग खाद्य और पोषण सुरक्षा योजनाओं के हितग्राही इस वेबसाइट पर अपने सुझाव भी दर्ज करा सकते हैं। खाद्य आयोग की निगरानी के अधीन योजनाओं के हितग्राहियों को पात्रतानुसार नियमित रूप से निर्धारित गुणवत्ता की राशन सामग्री प्राप्त न होने की दशा में शिकायत कर सकेंगे।
राज्य खाद्य आयोग की वेबसाइट, खाद्य विभाग के कालसेंटर नम्बर 1967, 1800-233-3663 अथवा राज्य खाद्य आयोग के नंबर 0771-2972924 में सीधे शिकायत दर्ज करायी जा सकती है। इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेन्द्र छाबड़ा सहित प्रदीप चौबे और नान के एमडी निरंजनदास भी उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Food commission's website launched, complaint will be made in the ration of disturbances


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IRHhar

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages