Breaking

Thursday, November 19, 2020

बीबी बास्के छोटानागपुर डायसिस के बिशप बने, छह माह से चल रहा विवाद थमा

छह माह से चल रहे सीएनआई और ऑटोनोमस छोटानागपुर डायसिस के विवाद पर विराम लग गया है। इसके साथ ही बिशप बीबी बास्के को फिर से छोटानागपुर डायसिस का बिशप बनाया गया है। दिल्ली स्थित सीएनआई सिनॉड की कार्यकारिणी समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सीएनआई के 27 डायसिस के अधिकारी शामिल हुए। अध्यक्षता मॉडरेटर पीसी सिंह ने की।

इस मुद्दे पर आपसी सहमति बनने के बाद मेल-मिलाप स्वीकार कार्यक्रम हुआ। इसके साथ ही यह तय किया गया कि अब छोटानागपुर डायसिस का संचालन फिर से सीएनआई के अधीन होगा। मेल-मिलाप की शर्तों के तहत जयंत अग्रवाल को सिनॉड के कोषाध्यक्ष समेत सभी पदों से हटाने पर भी चर्चा की गई। दुर्गापुर डायसिस के सुब्रतो गोराई को कार्यवाहक कोषाध्यक्ष बनाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bibi Baske became Bishop of Chotanagpur Diocese, dispute arose for six months


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36QhSWx

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages