जिले के तेंदूपत्ता संग्राहकों के प्रतिभाशाली बच्चों को 15-15 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि बांटी गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से 30 बच्चों को राशि का देकर सम्मानित किया। इनमें अंदरूनी गांव पंडेवार से लेकर मुख्यालय से लगे गांव कारली तक के बच्चे शामिल हैं।
सीएम ने सभी बच्चों को बधाई भी दी। वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री से प्रोत्साहन राशि मिलने पर बच्चे बहुत खुश हैं। बच्चों ने कहा कि आज हमारे लिए बहुत ही अच्छा दिन है। सम्मान स्वरूप इस राशि को प्राप्त कर अच्छा लग रहा है। कलेक्टर दीपक सोनी ने सभी बच्चों को बधाई दी। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने वाले बच्चों में भोगाम के अमीर कुमार, पण्डेवार की प्रतिभा ठाकुर, सुरोखी के परमेश्वर पेगर, कारली के फूलधर वेक, राजकुमार भास्कर सहित अन्य शामिल हैं। इस मौके पर डीएफओ संदीप बलगा, डिप्टी कलेक्टर आस्था राजपूत, एसडीओ मोहन सिंह नायक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nI7hUn
No comments:
Post a Comment