Breaking

Thursday, November 19, 2020

मंदिर सजे, दो गज की दूरी रखें, क्योंकि इस बार यही है छठ धर्म

छठ पर्व के दूसरे दिन गुरुवार काे व्रतियाें ने खरना मनाया। इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हाे गया। शुक्रवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। इसके लिए मंदिर, तालाब और जलाशयों को भव्य तरीके से सजाया गया है।

प्रशासन ने घाटाें पर साेशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की भी तैयारी की है। अगर आप छठ मनाने घाट पर जा रहे हैं ताे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। प्रशासन की जरूर सुनें। क्याेंकि पूरी तैयारी आपकी सेहत के लिए है और इस बार यही छठ धर्म है।

रांची में आज अर्घ्य के समय माैसम साफ रहेगा

रांची में शुक्रवार काे बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश हाेने के भी आसार हैं। लेकिन शाम में अर्घ्य के समय माैसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि शनिवार सुबह काेहरा छाए रहने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जमुआ में भव्य तरीके से सजा सूर्यमंदिर। फोटो : इकबाल खान


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pHQUZP

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages