Breaking

Wednesday, November 18, 2020

पहली बार चार आईएएस केंद्र में एडिशनल सेक्रेटरी बने, इनमें तीन अभी डेपुटेशन पर

राज्य के चार आईएएस केंद्र सरकार में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर प्रमोट किए गए हैं। इनमें 1994 बैच की ऋचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकासशील और मनोज पिंगुवा शामिल हैं। पिंगुवा को छोड़कर बाकी सभी केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर हैं। इस बैच के 80 अफसरों में 30 को ही चुना गया है, जिसमें से चार छत्तीसगढ़ के हैं। केंद्र सरकार ने बुधवार को एडिशनल सेक्रेटरी के लिए 1994 बैच के अफसरों का इम्पैनलमेंट किया। इसके बाद ऋचा, निधि और विकासशील जॉइंट सेक्रेटरी से एडिशनल सेक्रेटरी प्रमोट हो गए। पिंगुवा छत्तीसगढ़ में वाणिज्य एवं उद्योग और वन विभाग के प्रमुख सचिव हैं। इम्पैनलमेंट के बाद अब पिंगुवा फिर से केंद्र में डेपुटेशन पर जा सकते हैं। इसके लिए उन्हें सरकार से अनुमति लेनी होगी। हालांकि पिंगुवा फिर से डेपुटेशन पर जाने के इच्छुक नहीं हैं। नई सरकार के बुलाने पर ही वे 2019 में दिल्ली से लौटे थे। इसके विपरीत निधि 2017, विकासशील 2018 और ऋचा 2019 से केंद्र सरकार में डेपुटेशन पर हैं। एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर 1993 बैच के अमित अग्रवाल भी हैं। उन्हें दो माह पहले ही प्रमोट किया गया है। ये अफसर केंद्र में ही सचिव के पद पर प्रमोट हो सकते हैं। इससे पहले एन. बैजेंद्र कुमार और केके चक्रवर्ती सचिव के पद तक पहुंचे हैं। हालांकि बैजेंद्र एनएमडीसी के सीएमडी और चक्रवर्ती संस्कृति विभाग में थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IFlqTG

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages