Breaking

Thursday, November 19, 2020

पेंशन लेने वालों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कई ऑप्शन मिलेंगे

केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए पेंशनर्स के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए कई ऑप्शन जारी किए हैं। अब अपने घर के नजदीकी पोस्ट ऑफिस और बैंक में भी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकते हैं। कर्मचारी पेंशन योजना के सभी पेंशनधारकों को पेंशन के लिए हर साल नवंबर में लाइफ सर्टिफिकेट यानी जिंदा होने का प्रमाणपत्र जमा करना पड़ता है। हालांकि, सरकार ने इस बार इसकी तारीख बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दी है।

क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-2 विकास आनंद के अनुसार, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालयों और जिला कार्यालयों के अलावा पेंशनधारक अब उन बैंक शाखाओं और निकट के डाकघरों में डीएलसी जमा कर सकते हैं, जहां से वे पेंशन पाते हैं। इसके अलावा सामान्य सेवा केंद्र के राष्ट्रव्यापी नेटवर्क पर भी डीएलसी जमा किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36QezP7

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages