घाघरा थाना अंतर्गत घोड़ाटांगर निवासी कामेश्वर महली ने पत्नी व बच्चों की सकुशल बरामदगी के आवेदन पर घाघरा पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं होने पर रांची जोन के डीआईजी को स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन भेजा है। जिसमें उल्लेख किया है कि 11 वर्ष पूर्व उसने ननकी देवी से प्रेम विवाह किया था। इस प्रेम विवाह से नाराज होकर जेठ साला चंदर शुरू से ही विरोध कर रहा था।
चंदर मुझसे पुरानी दुश्मनी के कारण पत्नी व बच्चों को गायब कर दिया है और मुझे डर है कि वो उनलोगों को नुकसान न पहुंचा दें। <span class=”Itration2320 g changed active007”> चंदर मजदूरों को दूसरे प्रदेश में भेजने व बेचने का काम करता है। कामेश्वर का कहना है कि इस संबंध में घाघरा थाना में आवेदन देने के बावजूद आरोपी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pScYkH
No comments:
Post a Comment